Saturday, September 9, 2017

लोगों को झूठे आरोपों में फंसा कर लूटते थे ये पत्रकार


Image result for image press reporter
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. तेलीबाग़ में तीन पत्रकारों को वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों पत्रकार कुम्हार मंडी में गरीबों की झोपड़ियों पर बुल्डोजर चलवाने की धमकी देकर उनसे वसूली करने गए थे. शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार शाम को इन तीनों पत्रकारों के साथ दो महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनपर आरोप है की यह पहले भी वृन्दावन कॉलोनी में रहने वाली औरतों पर सेक्स वर्कर होने का आरोप लगाकर उनसे 12 हजार रुपये लूट कर भाग गये थे.
क्या है मामला ?
घटना का शिकार हुई कुम्हार मंडी में रहने वाली रूपा ने बताया कि शुक्रवार शाम को 2 युवतियां और 3 युवक इनोवा कार में बैठकर झोपड़पट्टी में पहुंचे और अपना प्रेस का कार्ड दिखाते हुए खुद को पत्रकार बताने लगे. वो झोपड़पट्टी में रहने वाली महिलाओं के पास जाकर उनसे कहने लगे कि ये झोपड़ियाँ अवैध रूप से बनाई गयी है और इसको तोड़ना पड़ेगा. जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वो महिलाओं पर गांजा बेचने का आरोप लगाने लगे और उनसे पैसों की मांग करने लगे. वहां रहने वाली रूपा ने तो उन्हें 3000 रुपये दे दिए थे जिसके बाद वो उससे और पैसों की मांग करने लगे थे. आखिरकार महिला ने पुलिस में इस घटना की सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उनको पकड़ लिया, लेकिन उनका एक साथी वहां से बचकर भाग निकला था.
Loading...
घटना की जानकारी होते ही वृन्दावन कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं भी पुलिस स्टेशन में पहुँच गई और उन्होंने भी बताया कि आरोपियों ने उनपर सेक्स वर्कर होने का इल्जाम लगा कर उनसे भी पैसे वसूलने चाहे थे लेकिन जब महिलाओं ने विरोध किया तो वो घर में घुस कर 12 हजार रुपये लूटकर भाग गये पुलिस इंस्पेक्टर बृजेश राय का कहना है कि इन सभी गवाहों के आधार पर आरोपियों पर डकैती और लूट का केस दर्ज कर लिया है और उनपर कार्यवाही की जा रही है.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...