Sunday, September 3, 2017

बदले की सनक ने बेटे को बनाया पिता का कातिल

Image result for image badmasho k sath muthbhed

टीम ब्रेक  न्‍यूज ब्‍यूरो 

फर्रुखाबाद: जानी दुश्‍मन को कानून के जाल में फंसाने की सनक ने एक पुत्र को अपने ही पिता का कातिल बना दिया। खून के रिश्‍तों पर बदनुमा दाग लगाने वाली यह दास्‍तान फर्रुखाबाद जिले की है। पिता के कातिल को बेपर्दा करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। एसपी दयानंद मिश्रा के मुताबिक फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम चपरा में 27 अगस्त को वृद्ध विश्राम सिंह की गोली मारकर दी गई। हत्‍याकांड की जांच में जुटी पुलिस को शुरु से ही मृतक के पुत्र पर संदेह था। इसलिए ही मृतक विश्राम सिंह के पुत्र रमेश और उसके एक साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कुछ दिनों तक जुबान सिले रहने वाला पिताहंता आखिरकार टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। एसपी ने बताया कि रमेश ने 2004 में अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही बटेश्वर के भाई देशराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद से ही रमेश के मन में भय समा गया था। वह हर वक्‍त दुश्मनों से बदला लेना का तानाबाना बुनता रहता था। उद्देश्‍य तक पहुंचने की कोशिश में ही उसने अपने पिता के हत्‍या की साजिश और बटेश्वर और उसके साथियों को फंसाने की व्‍यूह रचना की।27 अगस्त को अपने साथी राजकुमार पुत्र मुलायम सिंह निवासी रम्पुरा अमृतपुर, सत्यवीर यादव पुत्र वेदराम निवासी नगला खुशहाली अमृतपुर, श्याम वीर पुत्र वृंदावन सिंह निवासी नगला खुशहाली अमृतपुर, सरपंच यादव पुत्र योगराज निवासी नगला खुशहाली के साथ मिलकर रमेश ने अपने पिता विश्राम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...