टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मोदी के मंत्रिमंडल में भले ही पुरुषों की संख्या ज्यादा हो लेकिन फिर भी महिलाओं का दबदबा कायम है.
मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में महिलाओं को खास जगह दिया गया है. खास करके निर्मला सीतारमन को खास जगह मिली है.
जिन महिलाओं को मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है उनके नाम और पद नीचे है -
1. निर्मला सीतारमन
निर्मला सीतारमन अभी तक वाणिज्य मंत्रालय संभाल रही थी लेकिन आज शपथ लेने के बाद उनको रक्षा मंत्रालय दिया गया है.
निर्मला सीतारमन पूर्णकालिक रूप से देश की पहली महिला रक्षा मंत्री है. इससे पहले इंदिरा गाँधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए कुछ समय के लिए यह पद संभाला था.
संसद भवन से लेकर राजनीति तक सुषमा स्वराज जैसा वक्ता और प्रभावशाली व्यक्तित्व वाला कोई दूसरा नहीं है. उनकी इसी खूबी को ध्यान में रखते हुए उन्हें विदेश मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है
मंत्रिमंडल में तीसरा नाम आता है स्मृति ईरानी का जिन्हें कपड़ा मंत्रालय के साथ-साथ सूचना प्रसारण मंत्रालय भी दिया गया है. अब वह यह दोनों ही अहम विभाग संभालेंगी
मोदी की महिला टीम की चौथी सदस्य उमा भारती है, जिन्हें नमामि गंगे जैसी अहम ज़िम्मेदारी दी गयी है. उन्हें मोदी के दिल के करीब माना जाने वाला सफाई मंत्रालय दिया गया है. मोदी की इन महिला टीम को देख के तो यही लगता है उन्होंने अपने मंत्रालय में महिलाओं के कद को बढ़ाया है
No comments:
Post a Comment