टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में भगौली तीर्थ कस्बे के पास रविवार दोपहर नाले में बेकाबू कार गिरने से सीतापुर जिले के पांच युवकों की मौत हो गई। सभी लोग फतेहपुर कस्बे से घर जा रहे थे। सभी युवकों को सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।बड्डूपुर थाना क्षेत्र में भगौली तीर्थ कस्बे के पास रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक ऑल्टो बेकाबू होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ नाले में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने पानी में कूदकर कार सवार पांच लोगों को किसी तरह बाहर निकाला व एंबुलेंस से सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।हादसे में मरने वालों में अनवर अली (30), श्रवण कुमार (35), विनोद (35) निवासी ग्राम बाकरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, अतुल कुमार (25) निवासी ग्राम आलमपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर व अनूप कुमार (24) निवासी ग्राम याकूबपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment