टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज सिसवा बाजार। कस्बे के जैनी छपरा निवासी किराना व्यवसायी स्व. चंद्रशेखर के परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे सपा के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर की हत्या के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं कर सकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द हत्यारों व षड्यंत्रकारियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो इस मामले की जांच सीबीआई से कराएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराधी बेलगाम होकर बेखौफ घूम कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन की शिथिलता से कोठीभार थानाक्षेत्र में विगत तीन महीने के भीतर गैस एजेंसी संचालक अमित कुमार व चंद्रशेखर मद्धेशिया सहित दो-दो हत्याएं हो चुकी हैं। लेकिन अब तक इन हत्याकांडों का खुलासा करने में पुलिस तंत्र पूरी तरह से फेल है। चंद्रशेखर हत्या कांड में पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन की तर्ज पर नगर के व्यापारियों व नौजवानों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ूंगा। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पशुपति नाथ गुप्ता, भोरिक यादव, राजेश सिंह, रोशन मद्धेशिया, प्रमोद शर्मा, मुर्तुजा हुसैन, छवि यादव, अरविंद जायसवाल गोरख, सत्यम सिंह, कन्हैया मद्धेशिया, दीपक मद्धेशिया, अमित मद्धेशिया आदि मौजूद
No comments:
Post a Comment