Saturday, July 29, 2017

शाह के दौरे से सपा-बसपा में खलबली, माया बोलीं- मुकाबला करो, BJP के मुंह लगा खून


mayawati attack on bjp after mla's resignation
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आगमन के साथ शुरू हुआ राजनैतिक उथल-पुथल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपा और बसपा के एमएलसी के इस्तीफे पर अखिलेश के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी आधिकारिक बयान जारी कर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया।
मायावती ने कहा कि बीजेपी की सत्ता की भूख अब हवस में तब्दील हो चुकी है, जिसे पूरा करने के लिए वह सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रही है। मणिपुर, गोवा, बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी लोकतंत्र की हत्या का खेल शुरू हो गया है।
आपको बता दें कि शनिवार सुबह आमित शाह तीन दिवसीय यात्रा के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। उनके लखनऊ पहुंचने से पहले ही सपा के दो एमएलसी यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब ने विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ देर बाद ही बसपा के जयवीर सिंह ने भी विधान परिषद से अपना इस्तीफा सभा‌पति को सौंप दिया।
विपक्ष इस पूरे घटनाक्रम को सोची समझी रणनीति के तौर पर देख रहा है। हाल ही में बिहार में हुए राजनैतिक उथल-पुथल को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि बेजीपी उत्तर प्रदेश में भी विपक्ष को कमजोर करके 2019 में उनके एकजुट होने की संभावना को समाप्त कर देना चा‌हती है। गुजरात का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा‌ कि सरकार वहां सत्ता का ऐसा दुरुपयोग कर रही है कि विपक्षी विधायकों को अपना प्रदेश छोड़कर सुर‌क्षित ठिकानों की ओर पलायन करना पड़ रहा है। बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार की इन नीतियों को लोकतंत्र के भविष्य के लिए खतरा बताया और नेताओं से घुटने टेकने के बजाए मुकाबला करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनके (बीजेपी) मुंह में अब खून लग चुका है। मुकाबला न करने से उनकी भूख और बढ़ती चली जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...