
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज। जिले में विभिन्न स्थानो पर तैनात सफाई कर्मियों को दायित्व के प्रति लापरवाह पाए जाने पर डीपीआरओ ने 15 सफाई कर्मियों का वेतन रोक दिया है। वहीं पांच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही तीन सफाई कर्मियों की निलंबित कर दिया गया है।
पुरैना में तैनात अमित कुमार मिश्रा, प्रभुराम, बैरियां में किशोर प्रसाद, सिरसिया में राजकुमार, पिपरिया कर्जहां में रामबेलाश, पटखौली में राजेश गुप्ताख् पोखरभिंडा में शंभू प्रसाद, जोगिया में गणेश यादव, संतोष कुमार, घघरूआं खंडेसर ब्रह्मानंद, काशी कुमार, रामपुर बल्डिहा में सुग्रीव आजाद, मटकोपा में कुशहर, अमोढा में विपिन कुमार, बरदगवा माधोपुर में गोपी चंद का वेतन रोका गया है। डीपीआरओ की जांच में यह लोग दायित्व के प्रति लापरवाह मिले। इनके अलावा भैंसी गांव में तैनात सफाई कर्मी सुखदेव, रामजीत और विशुनपुर गबडुआ में उपेन्द्र को निलम्बित कर दिया गया है। डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि दायित्व के प्रति लापरवाह पाए गई सफाई कर्मियों के प्रति कार्रवाई की गई है। जिले औचक निरीक्षण होता रहेगा, जो भी लापरवाह मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment