Thursday, July 27, 2017

शिक्षामित्रों ने खेला धार्मिक कार्ड, योगी सरकार को दी चेतावनी

शिक्षामित्रों ने खेला धार्मिक कार्ड, योगी सरकार को दी धमकी

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
ललितपुर. सुप्रीम कोर्ट के शिक्षामित्रों के समायोजन पर दिए गए फैसले के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीँ ललितपुर जिले में नाराज शिक्षा मित्रों ने भी कोर्ट के फैसले के खिलाफ जुलुस निकाला और जिलाधिकारी के आवास पर पहुँच कर ज्ञापन सौंपा. यहां कंपनी बाग़ में बड़ी संख्या में शिक्षामित्र एकत्रित हुए. आक्रोशित शिक्षामित्रों ने कोर्ट के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस दौरान शिक्षामित्रों ने एक अजीबो गरीब धमकी देते हुए कहा कि अगर हमें अध्यापक नहीं बनाया गया तो हम लोग इस्लाम कबूल कर लेंगे.गौरतलब है कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर अपनी मुहर लगाते हुए शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया है. हालांकि कोर्ट ने शिक्षामित्रों को थोड़ी सी राहत देते हुए कहा कि जो शिक्षा मित्र सहायक शिक्षक के लिए आवश्यक अहर्ता टीईटी पास है या भविष्य में पास कर लेते हैं तो नियुक्ति प्रक्रिया में उन पर विचार किया जाना चाहिए. साथ ही टीईटी पास की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्र में भी छूट देने को कहा है.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...