ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे समाजवादी पार्टी के तीन एमएलसी ने इस्तीफा दे दिया. खबरों के मुताबिक़ एसपी के एमएलसी बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और मधुकर जेटली ने पार्टी पर अलग-अलग आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है . इस पर सपा सुपीमो अखिलेश यादव ने कहा कि ' हमारे दल के लोगों को तोड़ने का काम कर रही है बीजेपी.' अखिलेश ने कहा कि मैं किसी को रोकूँगा नहीं जिसको जाना है जाए . उन्होंने ये भी कहा कि मैं बुक्कल नवाब से बात करूंगा. गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक सदस्य बुक्कल नवाब ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने उनके समुदाय के साथ ज्यादती की थी। उन्होंने कहा, 'एक साल से हमें परेशान किया जा रहा है, लेकिन कभी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुलाकर हमसे हमारा हाल तक नहीं जाना। इसके अलावा हमारे काम के लोगों पर जुमा अलविदा के दिन लाठी चार्ज कराया गया, इन सब बातों से आहत होकर मैंने विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है।' बुक्कल नवाब ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. अखिलेश ने कहा है कि बीजेपी के राजनीतिक भ्रष्टाचार का जवाब देना होगा . ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इन इस्तीफों के पीछे शिवपाल यादव की एक महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है .बता दें कि आज शिवपाल यादव 3 बजे दिल्ली जाएंगे ,मधुकर जेटली ने शिवपाल यादव से मुलाकात की है.
No comments:
Post a Comment