Thursday, July 27, 2017

योगी सरकार के इस मंत्री की गाड़ी रोककर SSP ने उतारी काली फिल्म


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. एसएसपी दीपक कुमार ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान यूपी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी से काली फिल्म उतारी गई. खबर है कि एसएसपी ने अपना काफिला रोककर मंत्री की सफारी गाड़ी से काली फिल्म उतारी. बता दें मामला हजरतगंज के डालीबाग का है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य अभी कुछ दिनों पहले ही रायबरेली में हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर काफी विवादों में फंसे रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने इस मामले में उन पर सीएम योगी आदित्यनाथ को गुमराह करने और सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए थे. दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह कह कर अपनी फजीहत करा ली थी कि जो मारे गए, वे किराए के गुंडे थे. इसके जवाब में भाजपा के ही मंत्री बृजेश पाठक ने कहा था कि युवकों को अपराधी बताकर जांच को प्रभावित करना गलत है. संरक्षण देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...