टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
इटावा के सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार देर शाम सीओ के स्टेनो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरेशाम दो बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई इस दुस्साहसिक वारदात की असल वजह का पता अब तक नहीं चला है। उन लोगों तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश पुलिस कर रही है, जिनके हाथ वारदात के पीछे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना आपसी रंजिश का परिणाम कही जा रही है। बताया जाता है कि विपिन कुमार चकबंदी विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत थे। उनका परिवार कानपुर के चौबेपुर में निवास करता है। विपिन कुमार रविवार को अपने साथियों के साथ लखनऊ गए थे। वापसी में किसी बात को लेकर अनबन हो गई और गोली मार कर विपिन की हत्या कर दी गई।पुलिस ने वाहन से विापिन का शव बरामद किया। गाड़ी में मृतक के अलावा इटावा के रहने वाले कमलेश शुक्ला और उनका चालक मौजूद था। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस विपिन के उन दो साथियों की तलाश में जुटी है, जो उसके साथ लखनऊ गए थे, लेकिन वारदात के बाद उनका कोई पता नहीं चल रहा। गायब लोगों की तलाश में संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी चल रही है।
No comments:
Post a Comment