Wednesday, October 26, 2016

लखनऊ : शिवपाल ने खाली किया सरकारी आवास, पवन पांडे पार्टी से निकाले गए

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में तूफान अभी थमा नहीं है। शिवपाल और सीएम अखिलेश दोनों में कोई झुकने को तैयार नहीं है। ताजे घटनाक्रम में बुधवार को सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने मंत्री पवन पांडे को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया है। शिवपाल ने सीएम अखिलेश को पत्र लिखकर पवन पांडे को बर्खास्‍त करने को कहा है।

समाजवादी पार्टी में तूफान

रोज उठता है समाजवादी पार्टी में तूफान

समाजवादी पार्टी में तूफान नया शिगूफा छोड़ जाता है। बुधवार को जहां पवन पांडे को सपा से निकाला गया वहीं शिवपाल यादव ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। सरकारी आवास से उनकी नेम प्‍लेट भी हटा दी गई है।
सीएम अखिलेश ने बुलाई थी बैठक
बुधवार को सीएम अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों और युवा विंग के सभी सदस्‍यों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीएम ने तीन नवंबर से शुरु हो रही रथयात्रा के बारे में मंत्रणा की।
मंगलवार को मुलायम ने की थी प्रेस कॉफ्रेंस
मंगलवार को मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगा कि यादव परिवार और समाजवादी पार्टी में तूफान अब शांत हो गया है। हालांकि पार्टी सुप्रीमो सुलह का कोई फॉर्मूला नहीं निकाल पाए हैं। माना जा रहा है कि यादव परिवार के बीच की ये लड़ाई अब चुनावों में टिकट वितरण तक टल गई है। मंगलवार को हुई मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सूत्रों का मानना है कि अब अखिलेश कोई भी कठोर फैसला लेने नहीं जा रहे हैं।
प्रोफेसर रामगोपाल
‘पिता को बेटे की लोकप्रियता से जलन’
इस बीच रामगोपाल यादव ने एक बार फिर अपने भाई मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को अखिलेश की लोकप्रियता से जलन हो रही है. हर बाप चाहता है कि उसका बेटा आगे बढ़े लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है। इससे पहले सोमवार देर शाम अखिलेश यादव ने अकेले जाकर मुलायम सिंह से उनके घर पर मुलाकात की। जबकि शिवपाल यादव सीएम अखिलेश के आवास पर करीब 1 घंटे तक इंतजार करते और फिर वापस लौट गए। मुलायम सिंह ने कहा कि 2012 में बहुमत मेरे नाम पर मिला।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...