ब्रेक न्यूज ब्यूरोलखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) में उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर अखिलेश कैबिनेट के मंत्री पवन पांडेय को पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्तगी के थोड़ी देर बाद ही प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी मीडिया को दी।
मीडिया को जानकारी देते हुए शिवपाल ने कहा कि पवन पांडेय के खिलाफ गंभीर आरोप है। बता दें कि करीब दो दिन पहले एमएलसी आशु मलिक ने आरोप लगाया था कि पवन पांडेय ने उनके साथ मारपीट की है। ऐसे में यह भी तय माना जा रहा है कि आशु मलिक की शिकायत के बाद पवन पांडेय के खिलाफ ये कड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं, शिवपाल ने बताया कि पवन पांडेय को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए सीएम अखिलेश को एक चिट्ठी भेजी जा चुकी है।
मंगलवार को मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगा कि पार्टी और यादव परिवार में उठा तूफान अब शांत हो गया है। हालांकि, पार्टी सुप्रीमो सुलह का कोई फॉर्मूला नहीं निकाल पाए हैं। माना जा रहा है कि यादव परिवार के बीच की ये लड़ाई अब चुनावों में टिकट वितरण तक टल गई है। मंगलवार को हुई मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सूत्रों का मानना है कि अब अखिलेश कोई भी कठोर फैसला लेने नहीं जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment