ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय के सामने खड़ी ब्लॉक प्रमुख की कार में रखी सवा दो लाख की नकदी टप्पेबाज उड़ा ले गए। कार में बैठे चालक से शीशा पर मोबिल होने की बात कहकर बदमाश अंदर रखी अटैची ले उड़े। अटैची में नकदी के साथ जरूरी कागजात भी थे। मामले की जानकारी पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की है। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन अभी कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। समाजवादी पार्टी से हरख ब्लॉक की प्रमुख जकीरीरूलनिशा के पति मुख्तार अहमद शाह सोमवार की दोपहर किसी काम से सिविल लाइंस इलाके में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय गए हुए थे। यहां पर प्रमुख की कार में उनका चालक परमेश गुप्ता उर्फ पांडेय बैठा था। इस बीच पहुंचे दो युवकों ने कार में सामने की तरफ मोबिल फेेंक दिया और चालक से कहा कार का शीशा गंदा हो गया है।
यह देख कार चालक कार से नीचे उतरकर शीशे का मोबिल ऑयल साफ करने लगा। इतने में ही मौका पाकर बदमाश कार में रखी अटैची लेकर भाग निकले। वापस लौटने पर जब ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को इस बात का पता लगा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि कार में रखी अटैची में सवा दो लाख रुपये की नकदी व जरूरी कागजात रखे थे जो गायब हो गए है। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर एक युवक को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू की है। कोतवाल बीपी यादव का कहना है कि टप्पेबाजों ने जालसाजी कर यह काम किया है। कोतवाल ने कहा कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी पकड़े जाएंगे।
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय के सामने खड़ी ब्लॉक प्रमुख की कार में रखी सवा दो लाख की नकदी टप्पेबाज उड़ा ले गए। कार में बैठे चालक से शीशा पर मोबिल होने की बात कहकर बदमाश अंदर रखी अटैची ले उड़े। अटैची में नकदी के साथ जरूरी कागजात भी थे। मामले की जानकारी पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की है। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन अभी कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। समाजवादी पार्टी से हरख ब्लॉक की प्रमुख जकीरीरूलनिशा के पति मुख्तार अहमद शाह सोमवार की दोपहर किसी काम से सिविल लाइंस इलाके में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय गए हुए थे। यहां पर प्रमुख की कार में उनका चालक परमेश गुप्ता उर्फ पांडेय बैठा था। इस बीच पहुंचे दो युवकों ने कार में सामने की तरफ मोबिल फेेंक दिया और चालक से कहा कार का शीशा गंदा हो गया है।
यह देख कार चालक कार से नीचे उतरकर शीशे का मोबिल ऑयल साफ करने लगा। इतने में ही मौका पाकर बदमाश कार में रखी अटैची लेकर भाग निकले। वापस लौटने पर जब ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को इस बात का पता लगा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि कार में रखी अटैची में सवा दो लाख रुपये की नकदी व जरूरी कागजात रखे थे जो गायब हो गए है। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर एक युवक को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू की है। कोतवाल बीपी यादव का कहना है कि टप्पेबाजों ने जालसाजी कर यह काम किया है। कोतवाल ने कहा कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी पकड़े जाएंगे।

No comments:
Post a Comment