ब्रेक न्यूज ब्यूरो
वाराणसी. शहर के व्यस्त इलाके चेतगंज थाना क्षेत्र के पितरकुंडा में बीती रात अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच मौतों के बाद वाराणसी पुलिस प्रशासन की नींद खुली है. बुधवार की शाम अवैध पटाखा फैक्टरी और दुकानों के लिए कुख्यात दालमंडी में चौक लक्सा और दशाश्वमेध पुलिस ने दशाश्वमेध सीओ की अगुवाई में छापेमारी का जबरदस्त अभियान चलाया.
हालाँकि छापेमारी की सूचना पहले ही मिल जाने के कारण बड़े कारोबारियों ने अपना माल पहले ही छिपा दिया. कई दुकानदारो ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. फिर भी पुलिस को आंशिक कामयाबी मिली और कई बोरा पटाखा बरामद कर लिया गया. मलबे में से एक और लाश मिलने के बाद पटाखा विस्फोट में मरने वालो की संख्या पांच हो गई.मृतको में तीन लोगों के शव रात में ही निकाल लिया गया था. वहीं दो शव बुधवार दोपहर तक निकाले गए. घर के दो बच्चों के लापता होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि वे मलबे में दबे हो सकते हैं. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. मरने वालों की पहचान सरफराज, आमना, शबनम, जेबा और निम्मो के रूप में हुई. शबनम, जेबा और निम्मो सगी बहनें और आमना की बेटी हैं. मृतका आमना के पति की पहले ही मौत हो चुकी है.
एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच एटीएस के एसपी संतोष सिंह ने शुरू कर दी है. विस्फोट में मिले सामानों को एटीएस ने सील कर दिया है. पंचनामा के बाद सभी शवों को बीएचयू पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टर्माटम के बाद पांचो शव मोहल्ले में आया तो लोगो की आंखे नम हो गईं . शवो को पास के ही कब्रिस्तान में सुर्पुदेखाक कर दिया गया.
No comments:
Post a Comment