Monday, July 4, 2016

बाराबंकी : बाबा परमानंद का बेटा गिरफ्तार

Baba's son arrested

पुलिस की गिरफ्त में बाबा का बेटा विजय तिवारी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी संतान पैदा करने के फरेब में महिलाओं का यौन शोषण करने वाले बाबा रामशंकर तिवारी उर्फ परमानंद के पुत्र को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बाबा की पत्नी पुलिस पकड़ से अभी तक बाहर है। पुलिस ने बाबा के पुत्र को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 
देवा कोतवाली क्षेत्र के हर्रई गांव निवासी ढोंगी बाबा रामशंकर तिवारी उर्फ परमानंद महिलाओं को संतान पैदा करने का लालच देकर उनका यौन शोषण करता था। बाबा के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बाबा व उसके पुत्र, पत्नी व शिष्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बाबा परमानंद व उसके दो शिष्यों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस ने सोमवार दोपहर बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज तिराहे से परमानंद के पुत्र विजय तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया। बाबा की पत्नी मधु तिवारी अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है। कोतवाल देवा एसपी सिंह ने बताया कि बाबा परमानंद के पुत्र को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से वह जेल भेज दिया गया है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...