Sunday, July 3, 2016

सुल्तानपुर : होमगार्ड के जवानों ने खून से बयां किया अपना ये दर्द

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एशोसिएशन के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड के जवानों ने अपने खून से लिखा मांगपत्र प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, केंद्रीय गृहमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। 
होमगार्ड

होमगार्ड जवानों ने अपने खून से लिखा पत्र

इस कार्यक्रम का आयोजन यहां के तिकोनिया पार्क में संगठन के जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद की अध्यक्षता में किया गया। कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं कराए जाने के विरोध में होमगार्ड के इन जवानों ने अपना खून बहाकर उससे मांगपत्र तैयार किया है।
अहमद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 11 मार्च, 2015 को यह आदेश दिया था कि होमगार्ड के जवानों को पुलिस के समान वेतन दिया जाए, लेकिन इस पर आज तक अमल नहीं किया गया। होमगार्डो ने मांग का समाधान नहीं होने पर इच्छामृत्यु की मांग की है।
बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामतीरथ प्रजापति, मीडिया प्रभारी मो. परवेज, महामंत्री अरुण गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार कर्मराज द्विवेदी व अन्य मौजूद रहे।
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से सूबे में तैनात होमगार्ड्स पुलिसकर्मियों के बराबर वेतन करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था जहां अदालत ने उनके पक्ष में अपना सुनाया था लेकिन इसके बावजूद अभी तक उनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...