Wednesday, July 6, 2016

सोशल मीडिया पर छाई विदाई ,'कपड़ा मंत्रालय में अब स्वेटर बुनेंगी स्मृति'

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां अगर किसी ने बटोरी तो वह स्मृति इरानी रही। स्मृति इरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाकर कपड़ा मंत्रालय दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगातार विवादों में रहने की वजह से उनका मंत्रालय बदला गया है।
मानव संसाधन मंत्री रहने के दौरान स्मृति इरानी के कार्यकाल पर नजर डालें तो वह अक्सर विवादों में घिरी रही। चाहे जेएनयू विवाद हो या फिर हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला से जुड़ा विवाद हो या फिर स्मृति इरानी के डिग्री का विवाद हो। कई ऐसे मामले रहे जिनको लेकर वह सुर्खियों में और सोशल मीडिया पर छाई रही।Smriti Irani: From text books to textiles; how Twitterati reacted.
अब जबकि उनकी मानव संसाधन मंत्रालय से विदाई हो गई है, एक बार फिर से उनके नए मंत्रालय और मंत्रिमंडल में उनकी स्थिति को लेकर सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर जमकर ट्वीट्स किए जा रहे हैं। ट्वीट्स में कोई उनके एमएचआरडी मंत्रालय को लेकर फेयरवेल बता रहा है तो कोई उनके नए मंत्रालय को लेकर टिप्पणी कर रहा है। आगे की स्लाइड्स में देखिए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स।
शांतिनाथ चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि स्मृति इरानी पहले ट्रेंड कर रही हैं। फेयरवेल डे पर थोड़ा अटेंशन तो मिलना बनता है। स्मृति इरानी अब ऊनी स्वेटर बुनेंगी।
असुरा नाम के यूजर ने लिखा कि स्मृति इरानी को एक ऐसा विभाग सौंपा गया है जहां वह भारतीय जीडीपी में बड़ा योगदान कर सकती हैं, वह भी बिना किसी विवाद के, बधाई।
 
Mrs. @smritiirani now gets a portfolio where she can make a huge contribution to India's GDP growth without 'controversies'. Congrats.
 मंत्रिमंडल विस्तार के बाद और पहले स्मृति इरानी की स्थिति कैसी रही होगी इसको लेकर एक यूजर ने कुछ यूं रिएक्ट किया।
 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...