ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी. आँखों में बेटी को दुल्हन के रूप में विदा करने का सपना लिए पिता कार्ड बांटने निकला था। लेकिन घर वापस पहुंची तो उसकी लाश। शनिवार को भदोही रेलवे स्टेशन पर मिर्जापुर निवासी एक व्यक्ति की पंजाब मेल से गिरकर मौत हो गई। हाथों में बेटी की शादी का कार्ड लिए यह व्यक्ति अपनी मौत को खुद बुलावा दे बैठा और जल्दबाजी दुनिया से उसकी रुखसती की वजह बन गई।
मिर्जापुर शहर कोतवाली के चेतगंज इमामबाड़ा निवासी 55 वर्षीय नसीम खान अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने वाराणसी आएर हुए थे। नसीम की बेटी की शादी 23 जुलाई को होनी है। शनिवार सुबह वे भदोही में रिश्तेदारों को कार्ड बांटने के इरादे से वाराणसी कैंट से पंजाब मेल ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन जैसे ही भदोही स्टेशन पर पहुंची, नसीम ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। इसी बीच असंतुलित होकर नसीम जो प्लात्फोर्र्म पर गिरे फिर न उठ सके।
नसीम के घायल होने की सूचना पाकर जीआरपी के जवानों ने नसीम को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दोपहर में उनकी मौत हो गई।

No comments:
Post a Comment