Saturday, July 9, 2016

लखनऊ : सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का बुरा हाल, जेई सस्पेंड

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 लखनऊ मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को इंजीनियरों के पलीता लगा दिया। कुर्सी रोड पर बने 5.75 किमी. लंबे साइकिल ट्रैक की बदहाली देख डीएम ने पीडब्यूडी के जूनियर इंजीनियर को निलंबित करने, असिस्टेंट इंजीनियर को प्रतिकूल प्रविष्टि और अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डीएम राजशेखर ने शुक्रवार को कुर्सी रोड पर बने साइकिल ट्रैक की दुर्दशा का मौका मुआयना किया। घटिया निर्माण के कारण ट्रैक करीब 25 जगह टूटा-फूटा, उखड़ा मिला तो कई जगह दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था। पानी निकलने का कोई इंतजाम न था।15 जगह फलों के ठेले और गुमटी मिली । डीएम ने जब ट्रैक से लगे फुटपाथ निर्माण की सामग्री साइकिल ट्रैक पर देखी तो भड़क उठे। उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं व पुलिस अफसरों को फटकार लगाते हुए अवर अभियंता को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया।

सरकारी खजाने से नहीं होगी एक पाई भी खर्च

इसके साथ ही सहायक अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने और अधिशासी अभियंता को शो-कॉज नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने कहा कि ट्रैक के मरम्मत में आने वाला खर्च इंजीनियरों के वेतन व ठेकेदार से वसूला जाएगा।
सरकारी खजाने से एक भी पाई खर्च नहीं होगी। डीएम ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सीडी-1 को निर्देश दिया कि वे विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित कर ट्रैक निर्माण में इस्तेमाल हुई घटिया सामग्री की जांच कराएं।
उन्होंने शहर में बने अन्य साइकिल ट्रैकों की भी नियमित निगरानी और अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हुआ तो संबंधित विभागों के इंजीनियर और क्षेत्रीय एसओ व एसएचओ जिम्मेदार होंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...