ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को इंजीनियरों के पलीता लगा दिया। कुर्सी रोड पर बने 5.75 किमी. लंबे साइकिल ट्रैक की बदहाली देख डीएम ने पीडब्यूडी के जूनियर इंजीनियर को निलंबित करने, असिस्टेंट इंजीनियर को प्रतिकूल प्रविष्टि और अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डीएम राजशेखर ने शुक्रवार को कुर्सी रोड पर बने साइकिल ट्रैक की दुर्दशा का मौका मुआयना किया। घटिया निर्माण के कारण ट्रैक करीब 25 जगह टूटा-फूटा, उखड़ा मिला तो कई जगह दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था। पानी निकलने का कोई इंतजाम न था।15 जगह फलों के ठेले और गुमटी मिली । डीएम ने जब ट्रैक से लगे फुटपाथ निर्माण की सामग्री साइकिल ट्रैक पर देखी तो भड़क उठे। उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं व पुलिस अफसरों को फटकार लगाते हुए अवर अभियंता को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment