Saturday, July 9, 2016

मऊ : भासपा ने अमित शाह के सामने “पूर्वांचल” राज्य की मांग उठाई

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मऊ. भाजपा और भारतीय समाज पार्टी(भासपा) के गठबंधन की घोषणा करने के लिए हुयी रैली में भासपा ने पूर्वांचल राज्य की मांग  उठाई. पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर की सार्वजनिक मंच से की गयी इस मांग ने अमित शाह को असहज कर दिया.
भासपा के मंच से भाषण में अमित शाह ने राजभर समुदाय के एतिहासिक नायक राजा  सुहैल देव का जिक्र भी बखूबी किया. शाह ने कहा कि मैं सोमनाथ की धरती से आया हूं. यह मंदिर महमूद गजनवी ने तोडा, सुहेलदेव ने सोमनाथ की रक्षा गाजी से किया था.
अमित शाह ने कहा कि देश के विकास का रथ यूपी में रुक गया है, आप सभी से अपील है कि इस गतिरोध को तोडिए, लंबे समय तक कांग्रेस ने देश को लूटा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं को बताते हुए शाह ने कहा कि हमने  17 करोड गरीबों का खाता खुलवाया, अभी तक 5 करोड गरीब लोगों को गैस चूल्हा दिया गया है.  देश के विकास में पूर्वांचल का पसीना लगा है पर यह आज भी बदहाल है. पूर्वांचल को अब रोजगार चाहिए, विकास चाहिए. पहले की अपेक्षा मुद्रा बैंक से तरक्की के लिए करोडों रुपये दिया. यहां अब रोजगार चाहिए, प्रतिभा का पलायन रोकना है तो मोदी के नेतृत्व मे सरकार चाहिए. भासपा ने “पूर्वांचल” राज्य की मांग उठाई
अमित शाह ने सपा -बसपा पर भी हमला बोला , उन्होंने कहा मायावती ने बसपा को नोट छापने की मशीन बना दिया, वे सपा को हरा नहीं सकतीं. इसलिए विकास के रथ को गति देनी है तो सूबे में भाजपा की सरकार बनाओ. सूबे में इस समय साढे तीन मुख्यमंत्री हैं, इस व्यवस्था को खत्म करो.
उनके साथ ओम प्रकाश राजभर, मनोज सिन्हा , केशव प्रसाद मौर्य आदि मौजूद रहे. मंच पर स्वागत के बाद सबसे पहले मनोज सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए रेलवे की उपलब्धियों को गिनाया. जिले के लोगों की रेल जरूरतों को पूरा करने की बात कही और पूर्वांचल को देश में पहचान दिलाने का भरोसा जताया. साथ ही आेम प्रकाश राजभर को भाजपा का साथ देने के लिए साधुवाद भी दिया.

यूपी में सरकार नहीं अपराधियों के गैंग

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में अपराधियों कै गैंग की सरकार है, इस बात को मुलायम सिंह यादव ने स्वयं स्वीकार भी किया. वहीं दूसरी ओर मायावती ने गरीबों को लूटा है लिहाजा भाजपा ही बेहतर विकल्प है. साथ ही भाजपा की ओर से इस बार विधानसभा चुनाव में गठबंधन संग चुनाव लडने की बात भी कही. कहा कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया है अब सपा बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश की बारी है. साथ ही जनता से इस अभियान में हाथ उठाकर समर्थन भी मांगा.

कार्यकर्ताओं ने दी गठबंधन को मंजूरी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आखिरकार मऊ में भारतीय समाज पार्टी का दमखम भी देखा. रेलवे मैदान में आयोजित महापंचायत रैली को संबोधित करते हुए भासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनता से संवाद किया और भासपा-भाजपा के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर गठबंधन की घोषणा भी की. इस दौरान गठबंधन की बाबत उन्होंने अपने समर्थकों से हाथ उठवा कर संस्तुति भी मांगी. साथ ही सीधे संवाद कर जनता की भावना को भी उभारा और अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को उठाया. कहा कि सरकार आने पर विकास, पढाई फीस, तकनीकी शिक्षा काे प्राथमिकता दी जाएगी. गठबंधन की सरकार सब करेगी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...