ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो (अन्जनी राय)
बलिया: मायावती के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मचा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लखनऊ में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा दयाशंकर सिंह के परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में अधिवक्ताओं सहित कई संगठनों ने मायावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आधिवक्ताओं ने टीडी कॉलेज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मायावती का जमकर विरोध किया। और पुतला दहन किया।
मायावती को महिला विरोधी विचारधारा का बताते हुए शहर में सैकड़ों महिलाओं ने मायावती का पुतला फूंका। महिलाओं ने कहा कि मायावती पर जो अभद्र भाषा इस्तेमाल की गई वो गलत थी पर मायावती और उनकी पार्टी के लोगों ने जिस तरह दयाशंकर की मासूम बेटी और पत्नी के बारे में बोला वो सभ्य समाज में निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अब बलिया की मां-बेटी और अपमान सहन नहीं करेंगी।
गौरतलब है कि मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर गुरूवार को बीएसपी कार्यर्ताओं ने लखनऊ में जमकर विरोध प्रर्दशन किया। इस प्रर्दशन में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर सिंह की पत्नी, मां और बेटी के खिलाफ गाली का इस्तेमाल किया था। जिसके विरोध में इन लोगों द्वारा मायावती का पुतला फूंका गया है।

No comments:
Post a Comment