ब्रेक न्यज़ ब्यूरो
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी से त्यागपत्र देकर अलग हुए वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित आई.एम.आर.टी. में मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित किया. बसपा छोड़ने के बाद अपनी खुद की स्थिति की समीक्षा करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्या 22 सितम्बर 2016 को रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में रैली का आयोजन कर भविष्य में अपने क़दम की घोषणा करेंगे.
आज कार्यकर्ताओं की बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्या ने ” लोकतांत्रिक बहुजन मंच ” के गठन का एलान करते हुए मंडल व जिला स्तर के पदाधिकारी घोषित कर दिए. साथ ही मौर्य ने अपना अगले एक महीने के कार्यक्रम का एलान भी कर दिया.
31 जुलाई 2016 से स्वामी प्रसाद मौर्य का मंडलीय दौरा शुरू होगा. 31 जुलाई को वह देवीपाटन मंडल के श्रावस्ती में, पहली अगस्त को बस्ती में, 2 अगस्त को गोरखपुर में, 3 अगस्त को फैजाबाद में, 8 अगस्त को इलाहाबाद में, 9 अगस्त को मिर्जापुर में, 10 अगस्त को वाराणसी में और 11 अगस्त को आजमगढ़ में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मलेन में शिरकत करेंगे.
No comments:
Post a Comment