तिरुअनंतपुरम। सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत तमिल फिल्म ‘कबाली’ को केरल के 306 स्क्रीनों पर शुक्रवार को रिलीज किया गया। केरल के लोगों ने रात जागकर बिताई और सुबह पांच बजे से ही स्क्रीनों पर फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। केरल में फिल्म को सुपरस्टार मोहनलाल और उनके करीबी सहयोगी एंटोनी पेरुं बावूर की वितरक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया।

कबाली देखने के लिए पूरी रात जागने के बाद लोगों ने सुबह देखी फिल्म
फिल्म को देखने के बाद कई दर्शकों का कहना है कि ‘कबाली’ की रिलीज के लिए जागना सफल हुआ। राज्य में फिल्म पर मिली प्रतिक्रियाओं में से एक में कहा गया कि बहुत बेहतरीन फिल्म है । रजनीकांत ने हमें निराश नहीं किया। इसका निश्चित तौर पर सीक्वल बनना चाहिए, तभी यह पूरी होगी।
केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में आठ स्क्रीनों पर इस फिल्म को रिलीज किया गया और इसे देखने के लिए दर्शकों की लंबी कतार लगी देखी गई। बीते जमाने की अभिनेत्री मेनका ने रजनीकांत के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनकी सादगी ही उनका परिचय है और इसी ने उन्हें एक महान अभिनेता बनाया है।
मेनका ने कहा कि उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी। ‘नेत्रीकान’ की शूटिंग ऊटी में हुई थी। जब भी मैं अपने अभिनय में कमजोर पड़ने लगती, वह मेरे पास आकर कहते, घबराइए मत। जब कोई आपको ऐसा कहता है और आपको अच्छा लगता है, तो इसे आप दूसरे कान से नहीं निकालते।अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने रजनीकांत के साथ 30 साल से भी अधिक समय तक काम किया। लोकप्रिय मीडिया आलोचक फकरुद्दीन अली ने कहा कि हर कोई जानता है कि रजनीकांत की फिल्म समझ के परे है, लेकिन उनकी लोकप्रियता ही उन्हें ऊंचाइयों पर लेकर जा रही है।
कबाली फ़िल्म मे मुख्य भूमिकाओं में रजनीकांत, राधिका आप्टे, धनशिका, विंस्टन चाओ, जॉन विजय, दिनेश रवि नज़र आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment