Friday, July 22, 2016

अम्बेडकरनगर : विधायक ने अपने छोटे भाई के पत्नी से किया रेप

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

अम्बेडकरनगर : एक कहावत है अपने तो अपने होते है लेकिन अपने ही अपनों को धोखा देने से बाज नहीं आतें हैं। आपको बता दें कि एक विधायक पर उनके ही छोटे भाई की पत्नी ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला के पति व विधायक के भाई का निधन हो चुका है। महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज कराने की मांग की है।

विधायक ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर

विधायक ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म

वहीँ  विधायक ने इस आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए कहा है कि ये सारा मामला संपत्ति विवाद का है। इससे पहले भी कई विवादों में घिरे रहे जिले के एक विधायक पर अब उनके ही अनुज की पत्नी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
बता दें पीड़िता ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कहा कि उनके पति का निधन हो चुका है। और 18 जुलाई की रात लगभग साढ़े 10 बजे उनके जेठ व विधायक ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया। कहा कि मैं तुम्हारे ही हित के बारे में बात करना चाहता हूँ और मै तुम्हारा भी हमदर्द हूं।

विधायक ने कहा कोल्डड्रिंक पियो

इसके बाद उन्होंने मदद का भरोसा देते हुए कोल्डड्रिंक पीने को कहा।  पीडिता ने पहले इसके लिए मना किया, लेकिन बाद में जिद करने पर उसने कोल्डड्रिंक पी ली। इसके बाद उसे होश नहीं रहा। सुबह उसकी आंख खुली तो देखा कि बगल में विधायक सो रहे थे।
 पीड़िता का कहना है कि जब वह रोने लगी तो विधायक ने कहा कि ये सब मत करो। मेरे कहने में रहोगी तो राज करोगी। महिला ने लिखित शिकायत में कहा कि इसके पहले भी विधायक ने कई बार गलत काम के लिए दबाव बनाया, लेकिन पीडिता ने ये करने के लिए हाथ जोड़कर मना कर दिया।
एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला उनके पास आई थी। उसने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है जिसमें विधायक के नाम का उल्लेख है। इसकी जांच जलालपुर सीओ को दी गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...