Monday, March 26, 2018

मयावती ने BSP नेताओं को दी एसपी नेताओं से न मिलने की हिदायत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ मायावती ने पार्टी बीएसपी नेताओं को बीजेपी से सावधान रहने और बगैर इजाजत के समाजवादी पार्टी के नेताओं से न मिलने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठीं अफवाहें फैलाने में माहिर है और समाजवादी पार्टी से रिश्ते खराब करने की कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने अखिलेश यादव से सतीश चंद्र मिश्रा के मुलाकात की झूठी खबर फैलाई। बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी ने साढ़े चार वर्षों में अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्ग और दलित समुदाय के नाम पर बहुत नाटक किए हैं। लेकिन अब बीजेपी को इन नाटकों का कोई सियासी फायदा नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा अंबेडकर की विचारधारा और संविधान के विपरीत है। मायावती सोमवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रही थी। बैठक में एसपी-बीएसपी गठबंधन को जमीन पर उतारने और दोनो पार्टियों के जातीय समीकरणों पर विमर्श किया गया। इसके अलावा दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में चुनावों के दौरान कैसे तालमेल और गठबंधन पर कार्यकर्ताओं की राय का भी फीड बैक लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने पार्टी नेताओं को एसपी से समझौते के औचित्य के बारे में विस्तार से बताया। मायावती ने अखिलेश यादव से बातचीत उनके उम्मीदवारों को फूलपुर, गोरखपुर उपचुनाव में समर्थन देने और बीजेपी को रोकने लिए विपक्षी एकता के निहितार्थ के बारे में भी बताया। बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश के पार्टी प्रभारियों ने अपने-अपने राज्यों के राजनीतिक हालातों के बारे में रिपोर्ट दी। मध्य प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी के साथ गठबंधन पर भी चर्चा हुई, लेकिन सीटों के तालमेल पर कोई बात नहीं हुई। राज्यसभा चुनाव के बाद हुई इस अहम बैठक में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में जोनल कॉडिनेटर, पदाधिकारी, सासंद, विधायक, पूर्व विधायकों समेत बड़े नेता मौजूद थे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...