टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली. फेसबुक डेटा चोरी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ी जंग अब दोनों के आधिकारिक ऐप पर पहुंच गई है. नमो ऐप को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर सीक्रेट डेटा लीक करने का आरोप लगाया तो वह खुद भी इसमें उलझ गई है. कांग्रेस ने अपने आॅफिशियल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है.
फेसबुक डेटा लीक मामले में कैम्ब्रिज एनालिटिका का नाम सामने आने के बाद से कांग्रेस को बीजेपी लगातार घेर रही थी. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'नमो' ऐप को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. ट्वीट कर राहुल गांधी ने बीजेपी पर नमो ऐप के बहाने डेटा दूसरी कंपनियों को शेयर करने का आरोप लगाया था. उन्होंने लाखों भारतीय का निजी डेटाबेस बनाने का मोदी सरकार पर आरोप लगाया था. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर पीएम पोस्ट का दुरुपयोग किए जाने की भी बात कही थी.
कांग्रेस के इस आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी की आईटी सेल ने भी राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने राहुल गांधी को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया था. बीजेपी ने भी कांग्रेस पर अपने आॅफिशियल ऐप से जुटाए डेटा को सिंगापुर की कंपनी को देने का आरोप लगाया.
दूसरी ओर इस मामले में एलियट एल्डरसन के नाम से एक ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. इसमें कहा कि कांग्रेस के ऐप से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी उसे मिली है, डिटेल्स कल पब्लिश करेंगे. सोमवार की सुबह एल्डरसन ने एक और ट्वीट किया. इसमें लिखा कि जब आप कांग्रेस के एंड्रॉयड ऐप पर सदस्यता के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी निजी जानकारी membership.inc.in पर ट्रांसफर हो जाती है. इस ट्वीट के बाद से ही कांग्रेस के गूगल प्ले स्टोर से ऐप और पार्टी की वेबसाइट नदारद है.
कांग्रेस ने इसके गायब होने को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि यह ऐप छह महीने पहले से ही बंद था. वहीं राहुल गांधी ने #DeleteNaMoApp की मुहिम के साथ एक और ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी का नमो एप लोगों की आवाज, वीडियो, दोस्तों और परिवार की जानकारी को लीक कर रहा है. राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि जीपीएस के जरिये लोगों की लोकेशन को भी ट्रैक किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि वे बिग बॉस हैं और भारतीयों की जासूसी उन्हें पसंद है. उन्होंने कहा कि वे हमारे डेटा चाहते हैं और 13 लाख एनसीसी कैडेट्स पर नमो ऐप डाउनलोड करने का प्रेशर भी डाला जा रहा है.

No comments:
Post a Comment