Monday, March 26, 2018

कल खत्म हो सकता है अन्ना हजारे का आंदोलन


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
दिल्ली में अन्ना हजारे का आंदोलन मंगलवार को दोपहर या शाम तक समाप्त हो जाएगा। महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने आज अन्ना हजारे से मुलाकात करने के बाद यह विश्वास जताया है।केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से अन्ना हजारे से बातचीत के लिए मध्यस्थता कर रहे महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने आज अन्ना हजारे से करीब एक घंटा बातचीत की। आंदोलन शुरू होने के बादपहली बार सरकार की तरफ से कोई हजारे से मिलने के लिए आया।गिरीश महाजन ने कहा कि अन्ना हजारे की 11 मांगें हैं जिनमें से ज़्यादातर पर काम हो रहा है। सरकार पॉजीटिव है। उन्होंने कहा कि ''मुझे लगता है कल तक बाकी के मुद्दों पर संबंधित मंत्रियों से चर्चा करके अनशन खत्म हो जाएगा।कल दोपहर या शाम तक सब हो जाना चाहिए। अन्ना भी मान लेंगे, मुझे ऐसा लगता है।सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है। उनके सहयोगी ने उनका वजन चार किलोग्राम घटने का दावा किया है। हजारे के करीबी दत्ता अवारी के मुताबिक उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है।अन्ना ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को भी मंच पर जगह नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि अगर केजरीवाल मंच पर आना चाहते हैं तो पहले उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा. उसके बाद अपनी आम आदमी पार्टी को भी छोड़ना होगा. तभी वह सत्याग्रह में शामिल हो सकते हैं और इस मंच पर भी आ सकते हैं.
शायद ये ही वजह है कि अन्ना की शर्त के चलते बहुत सारे लोग इस सत्याग्रह में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. अगर अन्ना के पूर्व साथी योगेन्द्र यादव की बात करें तो वो भी अन्ना की तरह से ही किसानों के मुद्दों को उठा रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही वह एक राजनीतिक दल स्वराज पार्टी भी चलाते हैं.

अन्ना हजारे केन्द्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 23 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं। उनके 2011 के आंदोलन के कारण लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून 2013 पारित हुआ था लेकिन केंद्र ने अब तक लोकपाल की नियुक्त नहीं की है। इस बार हजारे सरकार से किसानों के लिए बेहतर न्यूनतम समर्थन दामों की भी मांग कर रहे हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...