Friday, March 30, 2018

पोषाहार ना बाँटना पड़ा महंगा 8 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के निर्देश पर निचलौल की बाल विकास परियोजना अधिकारी की तहरीर पर सोहगीबरवां की आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। इन आठों कार्यकर्ताओं पर पोषाहार वितरण न करने व नियमित रुप से केंद्र को न खोलने का आरोप है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने बताया कि बीते 21 मार्च को जिलाधिकारी ग्राम पंचायत सोहगीबरवां निरीक्षण में गए थे। जहां पर ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषाहार वितरण न करने और नियमित रुप से केंद्र न खोलने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सभी आंगनबाड़ी वर्करों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में निचलौल की सीडीपीओ की तहरीर पर सोहगीबरवां की आंगनबाड़ी वर्कर श्रीमती सावित्री मिश्रा, श्रीमती प्रेमलता पांडेय, श्रीमती निर्मला देवी, श्रीमती रिंकी देवी, श्रीमती रुमन देवी, तथा शिकारपुर गांव की आंगनबाड़ी वर्कर श्रीमती मीना, श्रीमती शकुंतला सिंह, व श्रीमती कलावती के विरूद्ध सोहगीबरवां पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन सभी के विरुद्ध शासकीय धन के दु़रुपयोग के साथ ही शासकीय दायित्वों का निर्वहन न करने का आरोप है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...