Monday, March 26, 2018

बरेली: रेप पीड़िता की गवाही से पहले उसके बेटे को मारी गोली


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बरेली मीरगंज के एक गांव में किसान पर तीन हमलावरों ने फायरिंग करके उसे घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक घायल किसान की मां ने आरोपी राकेश के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता की कोर्ट में गवाही होनी थी। लेकिन पुलिस उसे कोर्ट में पेश नहीं कर पाई।सोमवार रात करीब 10:15 बजे दुष्कर्म पीड़िता का बेटा खेत पर रखवाली के लिए जा रहा था। इसी दौरान उस पर फायरिंग की गई। दायें हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

मीरगंज थाने के इंस्पेक्टर दलवीर सिंह के मुताबिक घायल के पिता ने राकेश से जमीन खरीदी थी। जिसका एग्रीमेंट हुआ, लेकिन बैनामा नहीं किया गया। मामला कोर्ट में चला गया। इसके बाद घायल की मां ने राकेश के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 आरोप है कि इसी रंजिश में राकेश के बेटे आदित्य गुप्ता और उसके दोस्त संजय ने गोलियां दागीं। पुलिस के मुताबिक तहरीर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...