Monday, March 26, 2018

क्रास वोटिंग करने वाले विधायक अनिल सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. बसपा से बगावत कर राज्यसभा चुनाव में बीजेपी पक्ष में वोट करने वाले उन्नाव के विधायक अनिल सिंह को योगी सरकार ने ईमानदारी का तोहफा सोमवार को दे दिया. फिलहाल फौरी तौर पर उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है. चुनाव के दौरान अनिल सिंह का वोट अहम हो गया था, बसपा ने हार के बाद विधायक अनिल सिंह को निलंबित कर दिया था. अनिल सिंह ने 24 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया और विधायक को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई. बता दें कि 25 मार्च को अनिल सिंह के परिवार पर हमला भी हुआ था. उन्नाव के असोहा इलाके में अनिल सिंह के भाई दिलीप पर बंदूक की नोंक के बल पर हमला किया गया. खबरों के मुताबिक कार में सवार होकर कुछ लोग आए थे, इन्होंने दिलीप और उनके परिवार वालों को पीटा फिर फारा हो गये। हमला उस वक्त किया गया था जब दिलीप अपने परिवार के सदस्यों के साथ लखनऊ की ओर जा रहे थे.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...