Friday, March 30, 2018

बोले अठावले -अगर मायावती दलित हितैषी हैं तो करें यह काम


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती को बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मायावती को दलितों की वाकई में चिंता है तो उन्हें एनडीए का हिस्सा बन जाना चाहिए। अठावले ने एसपी पर राज्यसभा चुनाव में बीएसपी को धोखा देने का भी आरोप लगाया है। आरपीआई अध्यक्ष अठावले शुक्रवार को यहां मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि दलितों के हक में मायावती को एनडीए में शामिल होना चाहिए। ऐसी स्थिति में मैं, मायावती और रामविलास पासवान मिलकर केन्द्र सरकार से दलितों के कल्याण के लिए ज्यादा धन ले सकेंगे। अठावले ने एसपी पर राज्यसभा चुनाव में बीएसपी के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया। अठावले ने यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को होने वाले नुकसान की बात भी स्वीकार की। बीजेपी के दावों के विपरीत अठावले ने माना कि एसपी और बीएसपी गठबंधन से पार्टी को 20 से 25 सीटों का नुकसान होगा। हालांकि इससे आगामी लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनने की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में दलितों पर अत्याचार अब भी जारी हैं, लेकिन इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार नहीं है। यूपी में कांग्रेस, एसपी और बीएसपी शासन में भी दलितों पर अत्याचार होते थे। उन्होंने कहा कि दलित उत्पीड़न रोकने के लिए दलित अत्याचार रोधी कानून को और मजबूत करने की जरूरत है। योगी सरकार द्वारा अंबेडकर का नाम 'भीमराव रामजी आंबेडकर' किये जाने के कदम की सराहना करते हुए अठावले ने कहा कि कुछ लोग इसमें प्रभु राम का नाम जुड़ने पर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने अति दलितों और अति पिछड़ों को अलग कोटा दिये जाने के सीएम योगी के फार्मूले का भी समर्थन किया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...