टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. आज कल के समय में जहाँ मनुष्यों में पशुता बढती जा रही है इसी बीच बहराइच में पशुओं के बीच में मिली बच्ची को देख के एक बार फिर लोग सोचने को मजबूर हो गए. जब वो लड़की बहराइच के जिला अस्पताल में बच्ची को देखने वालों की भीड़ आने लग गई. लोग उस मोगली गर्ल के साथ जुड़ के रहना चाहते है भीड़ उसके साथ सेल्फी लेने को बेताब रही. लेकिन उस लड़की में लोगों से भय है वो मनुष्यों की भीड़ को देख कर सहम जाति है. बहराइच के डीएम ने उस लड़की का नाम वन दुर्गा रख दिया शनिवार को वन दुर्गा को जब लखनऊ स्थानन्तरित किया गया तो सीएमएस भी भावुक हो गए. मेडिकल कालेज में चेकअप के उपरान्त बच्ची दृष्टि संस्थान लखनऊ में रहेगी. लखनऊ ले जाने के लिए जब वन दुर्गा की देखभाल करने वाली रेनू व माया जब उसे छोड़ रही थी तो ऐसे रो रही थी जैसे अपनी बेटी को विदा कर रही हो. मीडिया के सवाल पर रेनू ने कहा की ढाई महीने से मैं और माया ही इसकी सेवा कर रही हैं, आज लग रहा है की मेरी बेटी मुझसे अलग हो रही है. ये है जंगल मोगली से वन दुर्गा की कहानी:- बहराइच की कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के मोतीपुर रेंज में 20 जनवरी को आबादी से सटे इलाके में एक बच्ची बंदरों से घिरी लहूलुहान थी और शरीर पर नाममात्र के कपड़े थे. जिसके बाद उसे 25 जनवरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां पर इलाज के दौरान उसके घाव तो भर गए. लेकिन मानसिक अस्वस्थता के चलते उसके हाव-भाव अजीब तरह के रहे. जिसके चलते किसी ने उसे मोगली गर्ल घोषित किया तो किसी ने जंगल में वन्यजीवों के बीच किशोरी के रहन-सहन की बात कही. बाल रोग विशेषज्ञ उसके नेपाली मूल के होने की आशंका जता रहे हैं. इस पुरे मामले में चाइल्ड लाइन कि भूमिका संदिग्ध नजर आती है. चाइल्ड लाइन को पत्र कई बार लिखा गया. लेकिन कोई कवायद नहीं हुई. फिर बाल कल्याण समिति को पत्र भेजा गया. लेकिन किशोरी को लेने कोई नहीं आया. उन्होंने कहा कि मानसिक अस्वस्थता के चलते किशोरी की हरकतें अजीब तरह की हैं. वह कभी मारने दौड़ती है तो कभी अजीब तरह का व्यवहार करती है. किशोरी को मानसिक रोग विशेषज्ञ के इलाज की जरूरत है. इसके लिए किशोरी को केजीएमयू लखनऊ रेफर करने को पत्र लिखा है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुणलाल ने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से पूरी तरह अक्षम है. चिकित्सीय परीक्षण के दौरान गुरुवार को इसकी पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों की तरह व्यवहार की बात सामने नहीं आयी.
No comments:
Post a Comment