Wednesday, April 5, 2017

बाराबंकी : झुलसी महिला की मौत,पति पर जलाने का आरोप


ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
बाराबंकी हैदरगढ़ मल्लाही पुरवा गांव में आग में झुलस कर घायल महिला की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति, सौत, ससुर समेत पांच के विरुद्ध हत्या करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया है। चार मार्च की शाम को कोतवाली हैदरगढ़ के मल्लाहन पुरवा गांव में चमेला पत्नी उदय मल्लाह घर पर आग में झुलस गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया था जहां से गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। नब्बे प्रतिशत बर्न महिला की बुधवार को जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है।

जिला चिकित्सालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष गंभीर अवस्था में जली महिला ने पति व उसकी की दूसरी पत्नी अपनी सौत समेत ससुराल के अन्य लोगों पर मिट्टी का तेल डाल कर जलाने का बयान दिया था। मृतका की मां छोटका पत्नी आशाराम निवासी धनौली थाना असंद्रा की तहरीर पर पुलिस ने पति उदय, सौत जनकरानी, ससुर भवानीप्रसाद व भतीजी आरती के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

कोतवाल पीके तिवारी ने बताया कि मृतका का पति उदय दिल्ली से करीब एक सप्ताह पहले दूसरी पत्नी जनक रानी को घर लेकर आया था। इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था तथा चमेला के घर पर जली अवस्था में पड़ी होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी।

कोतवाल ने कहा महिला के मृत्यु पूर्व बयान तथा उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने पहले जानलेवा हमला की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। कहा महिला की मौत के बाद अब मामले में हत्या की धाराओं को बढ़ाने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...