Tuesday, April 4, 2017

किसानो की कर्जमाफी तो होगी लेकिन.......



ब्रेक न्यूज ब्यूरो  लखनऊ. अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए यूपी की योगी सरकार अपनी पहली कैबिनेट बैठक में किसानो के कर्जमाफी के लिए तो तैयार है मगर एक लेकिन के साथ.. कैबिनेट से पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि सारे किसानो का कर्ज नहीं माफ़ होगा. प्रदेश के जो किसान बैंकिंग सिस्टम से जुड़े हैं सिर्फ उनका ही कर्ज माफ किया जाएगा. फसली ऋण के अलावा कुछ और माफ नहीं होगा. जिन किसानों ने भैंस, ट्रैक्टर और इंजन के लिए कर्ज लिए हैं, उनका कर्ज माफ नहीं किया जाएगा.साथ ही कैबिनेट मंत्री ने इशारा किया कि यह राशि 30 से 45 हजार करोड़ के बीच होगी. जबकि किसानो पर कुल कर्ज करीब 63 हजार करोड़ है.   कर्जमाफी के मुद्दे से केंद्र सरकार द्वारा पल्ला झाड़ लेने के बाद अब यह व्यवस्था राज्य को अपने स्तर पर ही करनी होगी. यूपी में  लगभग 2 करोड़ 33 लाख लघु और सीमान्त श्रेणी के किसान है. जबकि संभावना है कि सूबे के करीब डेढ़ करोड़ किसानों के कर्ज माफी का ऐलान हो सकता है. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...