ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि झूठ और अफवाह बाजी आरएसएस के दो मुख्य हथियार हैं जिनका इस्तेमाल कर भाजपा सत्ता में आ तो गई है पर अब तक जनहित की कोई योजना लाने के बजाय वह समाजवादी सरकार के समय हुए शानदार कामों पर पानी फेरने की जुगत में लग गई है. अपनी सरकार की दिशाहीनता तथा स्पष्ट नीति कार्यक्रमों के अभाव में भाजपा को यही सहज लगता है कि वे अखिलेश यादव के बेदाग चेहरे पर उँगली उठाने से उनकी वाहवाही हो जाएगी. अखिलेश यादव ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में किसानों, गरीबों, श्रमिकों, अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई थी. वे उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयत्नशील थे. उनके इस अभियान में पलीता लगाने और जनता का ध्यान हटाने में ही पहले दिन से भाजपा नेता अपना सारा श्रम शक्ति तथा साधन लगा रहे हैं. अखिलेश यादव ने गांव-गरीब के हित में राज्य के बजट में 75 प्रतिशत धनराशि रखी थी. स्वास्थ्य, शिक्षा , सिंचाई की मुफ्त व्यवस्था की थी. किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ किया था. भाजपा सरकार में अभी जो किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की है. उस निर्णय का तो क्रियान्वयन भी नहीं हो पाया हैं उसमें भी तमाम प्रशासनिक छेद है. जबकि समाजवादी सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिला था. किसानों को समय से खाद, बीज, उपलब्ध हो इसकी संपूर्ण व्यवस्था की गई. विद्युत आपूर्ति के साथ ट्रांसफार्मर बदलने की भी निश्चित अवधि तय की गई. भाजपा द्वारा समाजवादी सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप सरासर गलत है. भाजपा बताए अभी तक किसानों के हित में कौन से काम किये हैं? फिर किस आधार पर वह अपने को किसान हितैषी और समाजवादी पार्टी को किसान विरोधी बता रहे है. राज्य के किसान इससे गुमराह नहीं होने वाले हैं क्योंकि वे हर हकीकत सेवा किया है. शब्दों की हेराफेरी कर जनता को बहकाया भी नहीं जा सकता है. भाजपा नेतृत्व को बताना होगा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के वादे को वह जमीन पर कैसे उतारेंगे? उत्तर प्रदेश की जनता विकास चाहती है, जनता को शब्द परिवर्तन नहीं उनके उत्तर का इंतजार रहेगा.
No comments:
Post a Comment