Wednesday, August 31, 2016

तो मुफ्त लैपटाप के बाद अब “मुफ्त मोबाईल” का चुनावी वादा करेंगे अखिलेश!

तो मुफ्त लैपटाप के बाद अब “मुफ्त मोबाईल” का चुनावी वादा करेंगे अखिलेश !
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. अगर संकेतो को समझे तो यूपी के आगामी विधान सभा चुनावो में समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में मुफ्त “मोबाईल” बांटने का जिक्र आ सकता है.
तकनिकी से युवाओं को जोड़ने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2012 के विधान सभा चुनावो के वक्त मेधावी छात्रो को मुफ्त लैपटाप देने का वादा किया था और सरकार बनाने के बाद सबसे पहले इस वादे को पूरा भी किया. माना गया था कि अखिलेश के इस वादे ने उन्हें युवाओं में लोकप्रिय बनाया.
बुधवार  को एक कार्यक्रम में अखिलेश ने इस बात के संकेत देते हुए कहा कि भविष्य में यूपी मोबाइल निर्माण का हब बनेगा और हो सकता है कि लोगों को फ्री मोबाइल दिया जाए.
इसके बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि आगामी चुनावो में सपा के घोषणापत्र में फ्री मोबाईल का वादा किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि यूपी में निवेश बढ़े यह मेरे लिए बड़ी बात है .एक्सप्रेसवे से प्रदेश को रफ्तार मिलेगी . लोग अपने घोषणापत्र में लिखते कुछ हैं और करते कुछ है मगर हमने जो वादे किए उन्हें पूरा किया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...