Tuesday, August 30, 2016

लखनऊ : यूपी बीजेपी पूरे प्रदेश में निकालेगी परिवर्तन यात्रा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने रणनीति तय की है। आने वाले दिनों में बीजेपी यूपी में चार परिवर्तन यात्राएं निकालने जा रही है। ये परिवर्तन यात्रा पूरे प्रदेश में 4 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगी, जो यूपी के 400 विधानसभा क्षेत्र में जाकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में जनता को बताएंगी।

परिवर्तन यात्रा

विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

यूपी बीजेपी अबकी बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए वह परिवर्तन यात्रा निकालने का मन बना रही है। वहीं अखिलेश सरकार पर बाढ़ पीड़ितों की पूरी मदद मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने खुद आगे बढ़कर यूपी में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का ऐलान किया है। लखनऊ पार्टी दफ्तर मे रविवार को हुई एक बैठक में ये निर्णय लिया गया है। इस बैठक मे यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट पर भी विचार करने की खबर है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की गई है। इस बैठक में यूपी बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, संगठन मंत्री सुनील बंसल सहित कई नेता शामिल हुए।
चलाएगी मतदाता अभियान
इसके साथ ही इस मीटिंग में ये भी तय हुआ है कि कि यूपी में जिन 70 लाख युवाओं का मतदाता पंजीकरण नहीं हो पाया है, उनके वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए बीजेपी 1 सितंबर से 10 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा. इसके आलावा यूपी में बीजेपी 4 परिवर्तन यात्राएं निकालने जा रही है।
बाढ़ से निपटने में अखिलेश सरकार फेल: बीजेपी
लखनऊ में रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में तय किया गया कि यूपी में बाढ़ से पीड़ित परिवारों की बीजेपी मदद करेगी और बाढ़ के बाद पैदा होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।  बीजेपी का कहना है कि यूपी सरकार बाढ़ से निपटने के मुद्दे पर फेल साबित हुई है।
बाढ़ से निपटने को कोई तैयारी नहीं
केशव प्रसाद ने यूपी में आई बाढ़ के मामले पर अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश सरकार गोमती नदी के सौंदर्यीकरण पर पैसा खर्च कर रही है, लेकिन बाढ़ से निपटने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. यूपी सरकार जिस तरह से कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फेल साबित हुई थी. उसी तरह वो बाढ़ से निपटने में भी फेल साबित हुई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...