
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 70 जनपदों में 10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर 1 से 19 वर्ष के बच्चों को पेट के कीड़े से बचाने की गोली दी जाएगी।
राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश में 1 से 19 वर्ष आयु के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए (जनपद इलाहाबाद, बरेली, बाराबंकी, फैजाबाद एवं सोनभद्र को छोड़कर) प्रदेश के 70 जनपदों में 10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जा रहा है।
इस दिन 1 से 19 वर्ष के बच्चों को पेट के कीड़े से बचाने की गोली एल्बेंडाजॉल 400 मिग्रा सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों द्वारा तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा खिलाई जाएगी।
प्रियदर्शी ने बताया कि निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पत्र के अनुक्रम में संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment