Wednesday, August 31, 2016

पेट्रोल 3.38 रुपए और डीजल 2.67 रुपए हुआ महंगा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पेट्रोल के दामों में 3 रुपए 38 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है और डीजल की कीमतों में 2 रुपए 67 पैसे की वृद्धि हुई है।पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढोत्तरी

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें आज  रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 63.47 रुपये और डीजल 52.94 रुपये हो गया है। कच्चे तेल  की कीमतों में वृद्धि होने से डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हुई है। अगस्त में कच्चा तेल 18 प्रतिशत तक महंगा हुआ है।
पिछले महीने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई थी। तब पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के मूल्य में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
बता दें कि इससे पहले 1 अगस्त उसके पहले 15 जुलाई को पेट्रोल 2 रुपये 25 पैसे और डीजल 42 पैसे लीटर सस्ता हो गया था। इससे पहले 30 जून को पेट्रोल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...