Sunday, August 28, 2016

लखनऊ : यूपी की नौकरशाही में व्यापक फेरबदल, कई जिलाधिकारियों समेत 18 प्रशासनिक अधिकारी ट्रांसफर

up govt
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की नौकरशाही में व्यापक फेरबदल किया है. सरकार ने आज 11 आईएएस और 7 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. आज ट्रांसफर होने वाले कई अधिकारियों में कई डीएम भी शामिल हैं.
आज ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में शाहजहांपुर के जिला मजिस्ट्रेट पुष्पा सिंह को विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन बनाया गया है. विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन राम गणेश अब शाहजहांपुर के जिला मजिस्ट्रेट होंगे.
विशेष सचिव परिवहन सुरेन्द्र विक्रम निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है. लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट राज शेखर का जिला मजिस्टेट बरेली के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त करते हुए सरकार ने उन्हें लखनऊ में मंडी परिषद का निदेशक और मुख्य सचिव का स्टाफ अफसर बना दिया है.
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा एवं निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण पंकज यादव को जिला मजिस्ट्रेट बरेली बना दिया गया है. मथुरा के डीएम निखिल चन्द्र शुक्ल को सरकार ने प्रतीक्षारत कर दिया था. जबकि निखिल शुक्ल ने जवाहरबाग काण्ड को हल कराने में बड़ी भूमिका अदा की थी.
इटावा के डीएम नितिन बंसल को मथुरा का नया डीएम बनाया गया है. आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष मनीषा त्रिघाटीया को विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास बनाया गया है.
औरैया की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव को विशेष सचिव स्टाम्प एवं निबंधन बनाया गया है.
राजस्व परिषद में सदस्य न्यायिक (इलाहाबाद) और काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम नारायण त्रिपाठी को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का चार्ज उनके पास यथावत बना रहेगा.
7 पीसीएस ट्रांसफर
आज ट्रांसफर होने वाले 7 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों में आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार श्रीवास्तव को आगरा मंडल का अपर आयुक्त बनाया गया है.
अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अलीगढ़ के पद पर ट्रांसफर किये गए राजकुमार को आगरा विकास प्राधिकरण का सचिव बना दिया गया है. आगरा के संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव को इसी पद पर मुरादाबाद भेजा गया है.
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मेरठ के पद पर ट्रांसफर किये गए अतुल सिंह को संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा बना दिया गया है. लखनऊ के अपर जिलाधिकारी प्रशासन राजेश पाण्डेय को उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बना दिया गया है.
बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) हरिकेश चौरसिया का मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त करते हुए उन्हें लखनऊ का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बना दिया गया है.
सहारनपुर विकास प्राधिकरण के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा का सीडीओ हापुड़ के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...