Wednesday, August 31, 2016

डीजल वाहनों पर रोक लगने से हुआ 4000 करोड़ रुपये का भारी नुकसान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में डीजल वाहनों पर आठ महीनों तक रही रोक के कारण वाहन उद्योग को करीब 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन (सियाम) ने बुधवार को यह जानकारी दी। सियाम के अध्यक्ष विनोद के. दासारि ने संस्था के 56वें वार्षिक सम्मेलन में कहा कि वाहन उद्योग को पिछले आठ महीनों में 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मुझे लगता है कि हर कोई वाहन उद्योग को विनियमित करना चाहता है।डीजल

डीजल वाहनों पर रोक के कारण हुआ 4000 करोड़ रुपये का नुकसान

इस महीने की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय ने 2,000 सीसी से अधिक क्षमता वाले डीजल वाहनों पर रोक हटाकर एक फीसदी पर्यावरण उपकर लगा दिया है।  दासारि ने कहा कि यह उपकर हालांकि लोगों को डीजल वाहनों की खरीद से रोकेगा नहीं और न ही इससे पर्यावरण पर कोई असर होगा।इस समारोह में मौजूद उद्योग मंत्री अनंत गीते ने कहा कि मंत्रालय में प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। गीते ने बताया कि ऑटो उद्योग को सरकार का समर्थन प्राप्त है, लेकिन अदालत के आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...