ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद से एक-एक लोकसभा क्षेत्र को गोद लेने को कहा है। ये वे सीटें होंगी जहां बीजेपी हारी है। सांसदों से ऐसे निर्वाचन क्षेत्र का विकास करने को कहा गया है।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद की बैठक में अमित शाह का बयान
बुधवार को बीजेपी राज्यसभा सांसदों की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी हिस्सा लिया। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी के 52 राज्यसभा सांसद हैं। बैठक में राज्यसभा सांसदों से पार्टी की अपेक्षा पर बात हुई. अमित शाह , अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और पीएम मोदी मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हर सांसद एक हारी हुई लोकसभा क्षेत्र को चुने और जी-जान से जुट जाए. वहां पार्टी को मजबूत बनाएं।प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिया सुझाव
एचआरडी मिनिस्टर जावड़ेकर ने कहा कि संगठन और विचार के विस्तार में भी राज्यसभा के सांसदों का योगदान होना चाहिए. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां कि सांसद संगठन के काम में राज्य स्तर पर जिम्मेदारी लेकर काम करें। देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी बीजेपी के राज्यसभा सांसदों की बैठक लेंगे। पीएम मोदी इस सभी सांसदों से साल भर के काम का हिसाब मांगेगे।
No comments:
Post a Comment