टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बस्ती : प्रशासनिक अमला चुनावी तैयारियों में जुट गया है। सभी विभागों में देर रात तक कार्य निपटाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी डा. राजशेखर खुद चुनावी तैयारियों का अनुश्रवण कर रहे हैं। आए दिन मातहत अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हो रही है।
निर्वाचन कार्यालय में फार्म 6 की डाटा फीडिग का कार्य देर शाम तक जारी है। वहीं चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारी भी सूचीबद्ध कर लिए गए है। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जा चुके है। कुछ अधिकारियों को कार्मिकों को प्रशिक्षित करने के लिए गोरखपुर में ट्रेनिग भी दिलाया गया है। इस बार सबसे अहम यह है कि दिव्यांग मतदाता सूचीबद्ध किए जा रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय में ब्लाकों से प्राप्त दिव्यांगों की सूची को मतदाता सूची से मिलान कर उनकी अलग से फीडिग हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि मतदान के दौरान दिव्यांगों को सहूलियत देने के लिए यह कवायद शुरू हुई है। दूसरी ओर विभिन्न विभागों के कंप्यूटर आपरेटर भी चुनाव कार्य के लिए लगाए गए है।

No comments:
Post a Comment