Saturday, March 16, 2019

संवदेनशील,बाहुबलियों के गढ़ गोंडा में 30 कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स चुनावों में मोर्चा संभालेगी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो गोंडा व कैसरगंज से जिले के बाहुबलियों का दबदबा रहेगा। बूथ स्तर पर भी दबंगो की हनक होने की आशंका है। ऐसे में लोस चुनाव निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से कराने की चुनौती से निपटने की कसरत तेज हो गई है।

30 कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स चुनावों में मोर्चा संभालेगी। इसका खाका पुलिस ने खींच लिया है और हर चुनौती से सख्ती से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है।
 जिले के दोनो संसदीय सीटों पर मतदान भले ही 6 मई को हो, लेकिन चुनावी सरगर्मियां अभी से तेज हो गई हैं।
नामांकन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होना है, इससे पहले जिले की सीमाओं के साथ ही आंतरिक सुरक्षा की तैयारी प्रशासन ने तेज कर दी है। चुनावी घोषणा के पहले दिन ही जिलाधिकारी डॉ. नितिन बसंल व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने जिले की सियासी स्थिति पर मंथन करने के साथ ही भौगोलिक स्थिति का आकलन किया।इसके बाद जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर लोगों के प्रवेश की निगरानी बढ़ा दी है। जनपद की गोंडा व कैसरगंज संसदीय सीटों पर अभी सभी दलों के प्रत्याशी तय नही हुए हैं और पार्टियों की ओर से पत्ते भी नहीं खोले गए हैं। सिर्फ सपा ने गोंडा से पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को ही प्रत्याशी घोषित किया है।इसके अलावा गोंडा से भाजपा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या और कैसरगंज से भाजपा से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं। इसके अलावा कई और बड़े विभिन्न दलों से टिकट के जुगाड़ में हैं। वैसे बाहुबलियों के गढ़ में धन और बल के इस्तेमाल की आशंका पहले भी जताई जा रही है।
बीते लोकसभा चुनाव में भी जिला संवदेनशील माना गया था और धन बल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के कड़े इंतजाम हुए थे। इस बार भी प्रशासन बाहुबलियों पर निगाहें जमाने की तैयारी में है। 30 कम्पनी पैरामिलेट्री फोर्स के साथ ही पीएसी को चुनावी मोर्चों पर जुटाने की कवायद अभी से शुरु कर दी गई है।एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स पहुंच गई है और जवानों को लोकसभा क्षेत्र के सभी 17 थानों पर भेज दिया गया है। पैरामिलेट्री फोर्स के जवान चुनावी क्षेत्रों का भ्रमण करके रूट मैप तैयार करने में लगे हैं जिससे हर सूचना पर तत्काल फोर्स पहुंच सके।प्रशासन ने जिले के थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को भी चुनावी मोर्चे पर निष्पक्ष रहने की हिदायत दी गई है। पैरामिलेट्री फोर्स के साथ समन्वय करने और हर जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।पूरे जिले में आम मतदाताओं के बीच भयमुक्त माहौल बनाने के लिए पुलिस को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। रूट मार्च के जरिए आम वोटरों के बीच विश्वास कायम करने और सुरक्षा के मौहाल बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अभियान भी शुरु हो गया है।हर गांव के सियासी दबंगों की सूची तैयार करने की कवायद शुरु हो गई है। दबंगों को पाबंद करने के साथ ही गुंडा एक्ट समेत प्रभावी कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। हर थाने से सूची मांगी गई है। बूथों से जुड़े गांवों में वोटरों को बेहतर माहौल देने और माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। अभी से ही प्रशासन ने कवायद तेज कर दिया है जिससे की चुनावी मुहिम के समय बाहुबलियों की हर गतिविधियों की निगरानी का अवसर मिला रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...