Sunday, March 10, 2019

पांच दिन से गायब अधेड़ की गेहूं के खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : विगत 5 मार्च से गायब अधेड़ की लाश गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में पड़ी मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
तरबगंज थाना क्षेत्र के कटहा गांव निवासी बंशीधर ने स्थानीय थाने पर दर्ज कराए गए प्राथमिकी में कहा है कि उनके पिता राम वकील तिवारी बीते 5 मार्च को शाम लगभग 5 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। 
तभी से परिवारीजन उनकी तलाश कर रहे थे। छह मार्च को राम वकील तिवारी के गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करायी गई। रविवार को गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर घास काटने गए गांव के कुछ बच्चों ने लाश देखकर शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
परिजनों ने लाश की पहचान राम वकील तिवारी के रूप में की। लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी। राम वकील तिवारी के गायब होने की गुमशुदगी भी स्थानीय थाने पर दर्ज थी। 
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह और थाना अध्यक्ष संजय कुमार दूबे मौके पर पहुंचे तथा शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। क्षेत्राधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। एक महिला पुलिस के रडार पर है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वंशी धर तिवारी का कहना है कि उनके पिता की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...