Monday, March 11, 2019

बस्ती : एम-3 मशीन की डेमो में बताई गई खूबियां


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बस्ती। लोकसभा चुनाव-2019 के मतदान में ऐसी ईवीएम इस्तेमाल की जाएगी, सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम डॉ. राजशेखर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके ईवीएम और वीवीपीएटी के काम करने के तरीके बताने के साथ ही लाइव डेमो भी कराके दिखाया। जिले में इसके लिए पहले ही 2885 नई कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 3900 बैलट यूनिट (बीयू) आ चुकी थी। एम-3 मॉडल की ये मशीनें बंगलूरू के इलेक्ट्रॉनिक कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड संयंत्र में तैयार हुई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें सेल्फ डायग्नोसिस युक्त सॉफ्टवेयर हैं जो सिस्टम में आई किसी भी गड़बड़ी की पहचान कर तुरंत डिस्प्ले पर मैसेज देने लगेंगे। कंट्रोल और बैलेट यूनिट एक-दूसरे से जुड़े होंगे। अगर बाहर से मशीन में कंट्रोल या बैलेट यूनिट लगाने की कोशिश की गई तो डिजिटल सिग्नेचर का मिलान करेगी। यदि मिस मैच हुआ तो सिस्टम काम करना बंद कर देगा। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...