Friday, September 21, 2018

यूपीः आजमगढ़ और जौनपुर में एनकाउंटर, दो पुलिसकर्मी घायल, दो बदमाश पकड़े


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए खतरा बने बदमाशों के खिलाफ यूपी पुलिस का सख्त एक्शन जारी है।  बुधवार को प्रदेश के दो जिलो में  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गए, जबकि 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों पर कई जिलों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। 
यूपी के आजमगढ़ और जौनपुर जिले में बुधवार सुबह मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गए, जबकि 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों पर आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। 
आजमगढ़ में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गायत्री मोड़ पर मुठभेड़ में बदमाशों की गोली दाहिने कंधे में लगने से दरोगा अनिरुद्ध सिंह घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश कलीम घायल हो गया। पुलिस ने कलीम और राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश का वाराणसी और दरोगा का जनपद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है
घायल बदमाश कलीम फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार गांव और राहुल यादव ईशापुर गांव का रहने वाला है।   जौनपुर में बसरही बेर्रा मार्ग पर चौतीजपुर गांव की नहर पुलिया के पास बुधवार सुबह सवा सात बजे पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में सिपाही रहमत अली घायल हो गया, जबकि दोनों बदमाश फरार हो गए।चंदौली निवासी घायल सिपाही को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस का दावा है कि एक बदमाश के कमर में गोली लगी है। एसपी ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...