Friday, September 21, 2018

लखनऊ : इंसाफ के लिए महिला ने विधान सभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ । राजधानी में आत्महत्या का प्रयास करने वालो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं,आए दिन पीड़ित महिला व पुरुष न्याय न मिलने के कारण विधानसभा या मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करते हैं । ऐसा ही एक मामला विधानसभा पर आशियाना थाना क्षेत्र निवासी महिला सपना द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को रोक लिया ।
विधानसभा लखनऊ पर आत्मदाह करने पहुंची महिला सपना ने बताया कि उसके बेटे गुलशन का किडनैप करके उसकी मुरादाबाद में हत्या कर दी गई थी तब से लेकर आज तक वह न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन कहीं से भी उसे न्याय नहीं मिला जिसके बाद थक हार कर अंत में उसने आत्मदाह का प्रयास किया।
आशियाना की रहने वाली सपना नाम की महिला ने अपने बेटे को इंसाफ न मिलने के कारण उसने विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया । हालांकि वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने उसे रोक तो लिया लेकिन उसकी दुख की दास्तां सुनकर वहां मौजूद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...