टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो गोंडा
गोंडा जिले के छपिया थाना अंतर्गत मसकनवा क्षेत्र के ग्राम संगवा के कुछ दबंगों ने दलित प्रधान पर सरकारी कार्य को मुद्दा बनाकर बुरी तरह मारा पीटा।बीच बचाव करने गये गावँ के एक युवक भी हाथ की उंगली भी टूट गयी।
मामला छपिया थाना क्षेत्र के संगवा का है।जहाँ दलित प्रधान नन्दकिशोर पुत्र रामदीन द्वारा दिये गये तहरीर के अनुसार गावँ के इमिलडीहवा मजरे में आरसीसी रोड का निर्माण करवा रहा था।तभी गावँ के ही मानिक राम यादव पुत्र लालता प्रसाद व धर्मवीर प्रताप सिंह पुत्र नरेन्द्र्पाल सिंह ने कार्य स्थल पर पहुंच कर रोड को और चौड़ा बनाने के लिये कहा।प्रधान द्वारा पास हुए सड़क को और चौड़ा न हो पाने के लिये जैसे कहा।वैसे ही दबंगो ने जातिसूचक व माँ बहन की गालियां देते हुए मारने पीटने लगे।गावँ के ही अवनीश उर्फ रिन्टू सिंह बीच बचाव करने गये तो दबंगों ने उनकी भी उंगली तोड़ दिया।
क्या कहते हैं थानेदार
थानाध्यक्ष बृजेन्द्र पटेल ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर उक्त लोगों के विरुद एससी एसटी व 323,504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

No comments:
Post a Comment